अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार पहुंचे लक्ष्मीपुर,इस दौरान लंबित कांडों कि की समीक्षा।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने लंबित कांडों व विधि व्यवस्था को लेकर लक्ष्मीपुर थाना का किया निरीक्षण। इस दौरान वारंटीओं की धरपकड़ को लेकर व लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर अनुसंधानकर्ता को सख्त से निर्देश देते हुए कहा कि यदि कार्य में लापरवाही बरती गई तो उक्त अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द सुनिश्चित करें व विधि व्यवस्था को बनाए रखें।इस मौके पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।