अनुसंधान में लापरवाही बरतने के आरोप में सअनि अनिल कुमार को किया गया निलंबित।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार)पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल पहुँचे झाझा मौके पर लंबित कांडों की गम्भीरतापूर्वक समीक्षा की।इस मौके पर कांड संख्या 219 / 2019 के अनुसंधान में ढिलाई बरते जाने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए सम्बंधित केस के अनुसंधानकर्त्ता सअनि अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस लाइन रहेगा। पुलिस अधीक्षक प्रमोद मंडल ने बताया कि अनिल कुमार को सम्बंधित केस का त्वरित अनुसंधान किये जाने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने अनुसंधानकर्त्ता के रूप में यथोचित कार्रवाई नहीं की , जिससे सम्बंधित नामजद को लाभ मिला उन्होंने अनिल कुमार के इस क्रिया – कलाप को लापरवाही ,आदेश का उल्लंघन को लेकर निलंबित किया गया। श्री कुमार को निलंबित किये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।