अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई ने की अपराध गोष्ठी।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष के प्रांगण में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को लेकर की गई अपराध गोष्टी।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जमुई ने बताया कि शराब कारोबारियों के विरुद्ध नकेल कसने को लेकर व विधि व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर अपराध गोष्ठी की गई।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि लंबित कांडों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि लंबित कांडों व वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाएं ,लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों की खैर नहीं। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई डॉ राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा सतीश चंद्र मिश्रा, जमुई थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ,पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार, महिला थाना अध्यक्ष ज्ञान भारती, मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।