जनता दरबार में आए पीड़ितों की फरियाद को सुनकर जमुई पुलिस अधीक्षक एक्शन में एससी-एसटी थानाध्यक्ष को किया निलंबित।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के जनता दरबार में आए मुन्ना कुमार पिता योगेंद्र रजक ग्राम अडसार के आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने एससी एसटी थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित कर दिया।वहीं पुलिस अधीक्षक जमुई ने बताया कि एफ आई आर दर्ज करने में टालमटोल व एफ आई आर के नाम पर कुछ रुपए की मांग की गई थी। उक्त आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया। पुलिस के द्वारा निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।