खेल डेस्क. गुवाहाटी में रविवार को भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि, मैच में किसी भी प्रकार के बैनर-पोस्टर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। यह जानकारी शुक्रवार को असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) के सचिव देवाजीज सैकिया ने दी। हालांकि, गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने कहा- बोर्ड के इस फैसले से नागरिकता कानून के विरोध का कोई लेना-देना नहीं है। यह प्रतिबंध सिर्फ सुरक्षा कारणों के चलते लगाया गया है।