चंद्रदीप थाना कांड संख्या 62/21 मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पप्पू खान को चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने किया गिरफ्तार। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) चंद्रदीप थाना कांड संख्या 62/21 मामले में चंद्रदीप थानाध्यक्ष आशीष कुमार के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पप्पू खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस उत्कृष्ट कार्य को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ₹2000 का पुरस्कृत देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पप्पू खान मामले में चन्द्रदीप थानाध्यक्ष के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया था,इसलिए इन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा कि अभी के दौर में ऐसे ही थानाध्यक्ष की आवश्यकता है।