जमुई एसपी ने लिया नाइट कर्फ्यू का जायजा।इस दौरान एसडीपीओ जमुई एवं टाउन इंस्पेक्टर के द्वारा चौक चौराहे पर गाड़ियों को रोककर जांच की गई ,एवं कई लोगों को वार्निंग देकर छोड़ा गया कुछ लोगों की फाइन काटी गई।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार)पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने नाइट कर्फ्यू का लिया जायजा। इस दौरान जमुई इंस्पेक्टर एवं एसडीपीओ जमुई के द्वारा चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया व लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए अपने घरों में रहें अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई के द्वारा मैरिज हॉल को भी चेक किया गया।साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया कि 100 से ज्यादा लोग ना रहे और समय पर शादी समारोह पूर्ण करें।