जिला पदाधिकारी जमुई ने की अड़सार पंचायत में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अड़सार पंचायत में वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण जिला पदाधिकारी,जमुई एवं उप विकास आयुक्त, जमुई द्वारा किया गया। अड़सार पंचायत के पंचायत सरकार भवन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अड़सार पंचायत में वैक्सीनेशन के कार्यों पर संतोष प्रकट किया तथा वैक्सीनेशन के कार्य को सफल बनाने में अड़सार पंचायत के मुखिया फिरोजा यासमीन और सरपंच को पौधा देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी जमुई ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य पूरे जमुई जिला में तेजी से किया जा रहा है और इसकी सफलता भी देखने को मिल रही है।अब लोग पूरी तरह से जागृत हो चुके हैं तथा वैक्सीनेशन सेंटर पर खुद जाकर वैक्सीन ले रहे हैं।उन्होंने अड़सार पंचायत के सभी निवासियों से अपील किया कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करा लें ताकि पूरे पंचायत को पूर्ण वैक्सीनेशन पंचायत घोषित किया जा सके।