झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोडरमा जिला सचिव बने वीरेंद्र पांडेय, कार्यकर्ताओं में बढी उत्साह।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
झारखंड (कोडरमा) झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा वीरेंद्र पांडेय को झारखंड मुक्ति मोर्चा कोडरमा जिला के जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। इस मौके पर कोडरमा जिला सचिव के रूप में मनोनीत होते ही वीरेंद्र पांडेय ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझ पर दी गई है उसे मैं पूरी इमानदारी और विश्वास के साथ इस दायित्व का निर्वहन करुंगा और हर संभव मेरा प्रयास रहेगा कि गरीबों के उत्थान को लेकर तत्पर रहूं और मैं अपने पार्टी को आगे बढ़ाने में हर संभव सफल रहूं।