जमुई : “टीबी हारेगा देश जीतेगा” थीम के साथ कार्यशाला का किया गया आयोजन।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय के साथ उपेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट।

जमुई (बिहार) बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई पुरुषोत्तम त्रिवेदी की अध्यक्षता में सदर प्रखंड के सभागार में “टीबी हारेगा देश जीतेगा” थीम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री त्रिवेदी ने बताया कि यह एक संक्रमित बीमारी है। उनके शब्दों में टीबी के कई लक्षण होते हैं । यदि इन लक्षणों से ग्रसित व्यक्ति कहीं दिखे तो उन्हें अस्पताल तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जमुई सदर अस्पताल में एक अलग यूनिट यक्ष्मा केंद्र बनाया गया है। जहां इसकी जांच की जाएगी। जांचोपरांत संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उस व्यक्ति का समुचित ईलाज किया जाएगा। साथ ही साथ उसे इंसेंटिव के रूप में ₹500 प्रति माह भी दिया जाएगा। साथ ही जो भी व्यक्ति उत्प्रेरित करके संबंधित व्यक्ति को अस्पताल तक लाएगा उसे भी ₹500 प्रति मरीज की दर से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अलावा रोगी की देखभाल करने के लिए देखभाल करने वाले को ₹1000 प्रतिमाह दिया जाएगा। इस कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने जोर दिया कि शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की आवश्यकता है ताकि लोगों में जागरूकता आए और लोगों को चिन्हित करके उनका सही ईलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के प्रचार प्रसार के लिए सिग्नेचर अभियान भी चलाया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों और कर्मियों नेभाग लिया। उन्होंने बताया कि 24 मार्च को यक्ष्मा दिवस मनाया जाएगा और प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी विकास मित्र, बालविकास परियोजना पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,बीपीएम, जीविका प्रतिनिधियों,आवास सहायक एवं कर्मियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here