इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड से आ रही है जहां बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मुथु फाइनेंस में लूटपाट करने आए अपराधी को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया, इस दौरान दो लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

रिपोर्टर प्रभात कुमार

धनबाद (झारखंड) सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ थाना क्षेत्र स्थित मुथू फाइनेंस का दफ्तर खुलते ही मंगलवार की सुबह आधा दर्जन डकैत अंदर घुस गए। सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना की पुलिस तत्परता दिखाते हुए पहुंच गई।इसके बाद बैंक मोड़ इंस्पेक्टर पीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने घेराबंदी कर डकैती करने आए लुटेरे को घेर लिया,

लुटेरे के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई,  जवाबी फायरिंग में लूटपाट करने आए एक अपराधी को पुलिस ने मार गिराया,इस दौरान दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।इस संबंध में धनबाद SSP ने बताया कि लूटपाट करने आए लुटेरे के विरुद्ध पुलिस ने दिखाई तत्परता, पुलिस को देखते ही लुटेरों के द्वारा गोलीबारी की जाने लगी जवाबी फायरिंग में लूटपाट करने आए एक अपराधी को पुलिस ने मार गिराया। अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस के द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here