धनबाद के युवा उद्यमी एवं समाजसेवी संजीव सिंह ने धनबाद पुलिस की किया सराहना।

रिपोर्टर प्रभात कुमार

धनबाद (झारखंड) धनबाद के युवा उद्यमी एवं समाजसेवी संजीव सिंह ने धनबाद पुलिस की सराहना करते हुए कहा है की आज पुनः 31 साल बाद इतिहास ने खुदको दोहराया हैं। आज से तीन दशक पहले तत्कालीन एसपी श्री रणधीर वर्मा ने अपने जान का परवाह किये बिना धनबाद के लोगो के रक्षा में अपना बलिदान दिया था। आज पुनः वैसी ही डकैती की वारदात को अंजाम देने का दुस्साहस करने पर धनबाद एसएसपी श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में जाबाज पुलिस इंस्पेक्टर पी. के. सिंह ने अपने जान की परवाह किए बिना एनकाउंटर कर अपराधियो को ढेर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से धनबाद वासियो का मनोबल और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है तथा व्यपारियों ने राहत की सांस ली है।

संजीव सिंह ने कहा कि कल उनके साथ धनबाद के चर्चित उद्योगपति गोल्ड जिम,एस लॉन्ग सैलून एवं राष्ट्रीय स्तर SJAS Super Specialty Hospital के मालिक श्री शिवेंद्र सिंह तथा चर्चित ट्रांसपोटर अशोक राय,श्री साई फ्यूल्स पेट्रोल पंप मालिक अशोक सिंह तथा व्यवसायी बिपुल सिंह एवं युवा राजद नेता राधेश्याम यादव,सत्यम राय समेत सैकड़ो लोग जांबाज़ जवान बैंकमोड़ थाना प्रभारी श्री पीके सिंह एवं उनकी टीम से मिलकर आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित करेंगे।संजीव सिंह ने कहा कि मौजूदा पुलिस कप्तान श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में धनबाद पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here