नगर थाना देवघर में हुई कांड संख्या 307/21 मामले की सोनो पुलिस ने किया उद्भेदन, अपहृता को किया सकुशल बरामद।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय/ सुरज कुमार की रिपोर्ट
जमुई (बिहार) नगर थाना देवघर कांड संख्या 307/21 के मामले में सोनो पुलिस ने की कड़ी कार्यवाही, अपहृता लड़की को किया बरामद।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि नगर थाना देवघर में कांड संख्या 307/21 मामले में अपहृता की बहन के द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराई गई थी ,उसके बाद सोनो थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम के नेतृत्व कार्यवाही करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया गया। पूछताछ करने पर अपह्रत ने बताया कि हम दोनों प्रेम प्रसंग में देवघर मंदिर से विवाह कर ली थी अपहरणकर्ता के द्वारा किसी भी प्रकार का जोर जबरदस्ती या अपहरण का मामला नहीं बताई है,हम दोनों आपस में प्रेम करते थे और देवघर मंदिर में जाकर दोनों हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह कर लिया।पुलिस के द्वारा पूछताछ कर देवघर पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है।