पटना – बीते रात चोरों ने राजधानी पटना के दीघा गेट नंबर 93 के ठीक सामने माधुरी एनक्लेव अपार्टमेंट में 203 और 205 नंबर फ्लैट में गहने सहित लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। बतादें कि माधुरी एनक्लेव अपार्टमेंट के 503 नंबर फ्लैट में रहने वाली कुसुमलता जैसवाल ने बताया कि मेरी मां रीला जैसवाल रविवार को अपने बेटे कुणाल जैसवाल के पास कलकत्ता गई है हमे सूचना फ्लैट के लोगो द्वरा मिली सूचना मिलते ही फ्लैट पर पहुच कर देखे तो दरवाजे का लॉक टूटा है गोदरेज की भी टाला टूटी है सभी गहने सहित लाखो कॅश भी चोरो ने हाथ साफ कर लिया इतना ही नही अगल बगल मार्केट के दुकानों में भी सेंधमारी कर चोरो ने लैपटॉप समेत कैश मोबाइल पर हाथ साफ कर लिया, इसकी सूचना नजदीकी थाना दीघा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस पहुच कर हर बिदुओं पर जांच कर रही है अपार्टमेंट की सीसीटीवी खंगाला जा रहा है गॉर्ड को पूछ ताछ की जा रही है,
वही दूसरी ओऱ बिजली कंपनी के लेखापाल के सरकारी फ्लैट को चोरों ने खंगाल डाला. चोरों ने जेवरात एवं नगद समेत छह लाख नगद चुराकर कर भाग निकले. घटना शास्त्री नगर थाना अंतर्गत बीएसईबी कॉलोनी में रविवार की देर रात हुई. पहले तल्ले पर अमित रंजन का फ्लैट हैं बीते रात को वह सुपौल जिले के जगतपुर में स्थित अपने पैतृक घर गए थे.
इसी बीच चोरों ने ताला तोड़कर फ्लैट मे घुस गए और एकाएक अलमीरा को खंगाल डाला. सुबह अमित के पड़ोसी की नजर जब फ्लैट के टूटे हुए ताले पर पड़ी तो उसने उन्हें खबर दी. आनन-फानन में वह पटना पहुंचे तो देखा की लाखों की चोरी हुई है. इसी मामले में शास्त्री नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.