पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में लगाया गया जनता दरबार और लोगों की सुनी गई फरियाद।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ में लगाया गया जनता दरबार और पीड़ितों की सुनी गई फरियाद। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि जिले के सभी थाना अध्यक्ष को सख्त निर्देश दिया गया कि थाने में आए आवेदकों की आवेदन को निष्पक्ष जांच कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें व वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि यदि आवेदकों की आवेदन को जांच करने में टालमटोल करने की सूचना मिलेगी तो उक्त पदाधिकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक लाल बाबू यादव, सोनो थाना अध्यक्ष पंकज कुमार, खैरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत कुमार, चन्द्रदीप थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आदित्य कुमार, पुलिस निरीक्षक अंचल अखिलेश कुमार, गिद्धौर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार, महिला थाना अध्यक्ष ज्ञान भारती समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।