लूट कांड मामले का सोनो पुलिस ने किया उद्भेदन,लूटा हुआ समान के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय के साथ सुरज कुमार की रिपोर्ट

जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर लूट कांड मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के विरुद्ध वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सोनो थाना कांड संख्या 114/21 के वादी राहुल कुमार सिंह को हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर रुपये, मोटरसाइकिल चाबी, रेडमी कंपनी का मोबाइल, काला पिट्ठू बेग आदि का लूट किया गया था, पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर लगातार की जा रही छापेमारी में ग्राम केवाल फरियत्ता से एक अपराध कर्मी किशोरी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, उसके पास से लूटा हुआ ₹3100 की बरामदगी की गई ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जमुई ने बताया कि लूटपाट मामले में पुलिस के द्वारा गहन छानबीन की जा रही थी इस दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर अभियुक्त किशोरी यादव को गिरफ्तार किया गया, वहीं इनकी निशानदेही पर इस कांड के मुख्य सरगना विजय यादव उर्फ विजो यादव के घर से वादी का लूटा हुआ काला रंग का बेग एवं रोस्टर जिसमें बैंक का लेखा जोखा अंकित है, जिस पर भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड बैंक लिखा हुआ एवं एक टच मोबाइल जो खैरा थाना कांड संख्या 53/21 लूट का मोबाइल है जो बरामद किया गया, इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस कांड के उद्भेदन करने वाले छापेमारी दल के सभी पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here