सिकन्दरा : सीएसपी संचालक से लूटपाट का पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर किया उद्भेदन, पांच अभियुक्त गिरफ्तार।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय/उपेन्द्र तिवारी
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में सिकंदरा पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर सीएसपी संचालक तरुण कुमार के साथ हुई लूटपाट की घटना का उद्भेदन करते हुए इसमें संलिप्त पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई ने बताया कि सीएसपी संचालक तरुण कुमार अपने स्टाफ सौरभ कुमार के साथ ग्लैमर मोटरसाइकिल से 476000/- रुपए लेकर घर जा रहे थे। तभी रास्ते में सबलबीघा मुसहरी के पास एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति ने इनको रोककर इनके और इनके स्टाफ के साथ मारपीट करके जख्मी कर दिया और रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर घटना में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 346600/- रुपए , सीएसपी संचालक का आधार कार्ड,पैन कार्ड, पासबुक और चांदी का सिक्का भी बरामद कर लिया।