पुलिस अधीक्षक जमुई ने जिले के आठ पुलिस पदाधिकारियों का किया फेरबदल।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल ने आठ पुलिस पदाधिकारियों का फेरबदल किया।इस दौरान सुबोध कुमार जो कि पुलिस केंद्र जमुई में थे उन्हें जमुई थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया, वहीं थोमस किंडो को चंद्रदीप थाना भेजा गया, प्रशांत कुमार जो बरहट थाना में पदस्थापित थे उन्हें मलयपुर थाना भेजा गया, नौशाद रिजवी बरहट थाना में पदस्थापित थे उन्हे चंद्रमंडी थाना विधि व्यवस्था में भेजा गया, वहीं कामेश्वर जी प्रसाद पुलिस केंद्र जमुई में थे उन्हें बरहट थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया। वहीं उमेश कुमार जो लक्ष्मीपुर थाना में पदस्थापित हैं उन्हें सिकंदरा थाना विधि व्यवस्था इकाई में भेजा गया एवं राज किशोर पासवान जो कि सिकंदरा थाना में पदस्थापित थे उन्हें जमुई थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जमुई ने कहा कि फेरबदल किए गए सभी पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि 24 घंटे के अंदर अपने नव पदस्थापित स्थानों में पहुंचने का कार्य सुनिश्चित करें।