पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने लिया कोरोना वैक्सीन का टीका।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय


इस अवसर पर पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने कोविड – 19 का टीका लिया और कोरोना वायरस नामक महामारी को जड़ से उखाड़ फेकने का संकल्प लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जमुई ने कहा कि जमुई के साथ देशवासियों के जज्बे के सामने कोरोना नामक महामारी को बौना होना पड़ेगा। उन्होंने कोरोना वैक्सिनेशन में अधिक से अधिक सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइन योद्धाओं को टीका लगाया जा रहा है।श्री मंडल ने कोविड – 19 का टीका चरणबद्ध तरीके से हर इंसान को लगाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि इसे लेने में किसी तरह की हिचकिचाहट न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here