पुलिस सप्ताह के मौके पर सोनो थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा पुलिस पब्लिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस सप्ताह के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुधांशु कुमार ने फीता काटकर क्रिकेट मैच का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर श्री कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य पब्लिक से दोस्ताना संबंध रखना व पुलिस पब्लिक रिलेशन को बरकरार रखने के लिए एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए समन्वय अति आवश्यक है।
इसी कड़ी में पुलिस सप्ताह को लेकर पब्लिक ,पुलिस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभियान एसपी सुधांशु कुमार, एसआई उपेंद्र सिंह, समेत कई पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।