पूर्व विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने रामवती नर्सिंग होम का किया उद्घाटन।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के निवर्त्तमान विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने खैरा प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुड़वाटांड़ में रामवती नर्सिंग होम का उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि यह निजी अस्पताल इस पिछड़े इलाके में चिकित्सा को पंख देगा ।उन्होंने रामवती नर्सिंग होम को अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों से लैस रहने की जानकारी देते हुए कहा कि पटना के चिकित्सकों की टीम और स्वास्थ्यकर्मियों की टोली छोटे से लेकर बड़े बीमारियों का सफलतापूर्वक ईलाज करेंगे।निवर्त्तमान विधायक श्री चौधरी ने इस निजी अस्पताल के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

इस मौके चिकित्सक डॉ. संतोष पांडे ने इस नर्सिंग होम की स्थापना के लिए समाजसेवी समीर जी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके अमिट सहयोग को हमेशा याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here