जिला परिषद के भावी प्रत्याशी प्रियंका भारती पहुंची कटौना,इस मौके पर सत्यमेव जयते क्लब कटौना पांडे टोला के युवाओं ने किया भव्य स्वागत।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) बरहट प्रखंड के जिला परिषद की भावी प्रत्याशी प्रियंका भारती पहुंची कटौना, इस मौके पर युवाओं ने किया भव्य स्वागत। इस मौके पर जिला परिषद के भावी प्रत्याशी प्रियंका भारती ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं समस्त कटौना पंचायत वासियों से निवेदन पूर्वक कहना चाहती हूं कि मैं जिला परिषद के पद पर चुनाव लड़ना चाहती हूं मुझे पूर्ण आशा और विश्वास है कि कटौना के युवाओं, माताओं, बहनें हमें जीत की ऊंचाई पर पहुंचाने में अपना सहयोग जरूर करेंगे।क्योंकि मैं भी युवा हूं मैं चाहती हूं कि जिला परिषद के पद पर रहकर युवाओं को आगे बढ़ाने का काम करूं।
इस मौके पर कटौना पंचायत के युवाओं ने भी उन्हें सम्मान देते हुए कहा की हमें भी अब युवा जिला परिषद की आवश्यकता है मेरा सहयोग आपके साथ हर संभव रहेगा। इस मौके पर जनार्दन कुमार शर्मा,शिवम कुमार, नितीश कुमार रमण कुमार पांडेय, शम्भु पांडे ,विपिन पांडे, दिनेश पांडे, बंटी पांडे ,विवेक पांडे , जितेंद्र पांडेय, दिलीप कुमार, समेत दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।