जमुई : प्रश्नपत्र लीक मामले में 3 बैंक कर्मियों सहित वंदना साॅल्यूशन नामक कंपनी के एक कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय/उपेन्द्र तिवारी

जमुई (बिहार) बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान के प्रथम पाली के प्रश्न पत्र लीक मामले में जमुई सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक जमुई के मुख्य प्रबंधक के हवाले से एक आवेदन जमुई सदर थाने में दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के तीन कर्मियों शशिकांत चौधरी (कैश ऑफिसर), अजीत कुमार (एकाउंटेंट) एवं अमित कुमार (डिप्टी ब्रांच मैनेजर) को प्रश्न पत्रों के रखरखाव के लिए अधिकृत किया गया था। साथ ही उन लोगों की सहायता के लिए वंदना साॅल्यूशन नामक कंपनी के घोषित कर्मी विकाश कुमार को दिया गया था। घटना के दिन सभी नामित कर्मियों ने षडयंत्र के तहत एक बाहरी व्यक्ति की मिलीभगत से प्रश्नपत्र वायरल कर दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवेदन के आधार पर जमुई सदर थाना में कांड संख्या 70/21 दर्ज किया गया है, पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here