प्राथमिक विद्यालय चोरमारा को IED से ब्लास्ट करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय/उपेन्द्र तिवारी
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व की गई कड़ी कार्यवाही IED बम ब्लास्ट मामले में तीन नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार। शुक्रवार को बरहट थाना की पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना और 215 बटालियन बरहट के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर विभिन्न कांडों में वांछित तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार तीनों नक्सली विभिन्न कांडों में फरार चल रहे थे तथा पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे। इन तीनों नक्सलियों पर प्राथमिक विद्यालय चोरमारा को IED ब्लास्ट कर ध्वस्त करने, प्राथमिक विद्यालय जमुनियांटांड़ को IED ब्लॉस्ट कर ध्वस्त करने तथा जमुनियांटांड़ के पास सड़क को ध्वस्त कर फोर्स को क्षति पहुंचाने के उद्देश्य IED ब्लास्ट करने का क्रमशः बरहट थाना काण्ड संख्या 37/09, 38/09 और 39/09 दर्ज है। पुलिस ने तीनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।