मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार पहुंचे लखीसराय,इस दौरान जमुई, लखीसराय व मुंगेर SP के साथ की अहम बैठक,नक्सलियों का होगा सफाया।
ब्यूरो बिकास पांडेय
लखीसराय (बिहार) मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी संजय कुमार व सीआरपीएफ के डीआईजी संदीप कुमार ने लखीसराय, जमुई व मुंगेर एसपी के साथ किया अहम बैठक, नक्सलियों की गतिविधि को लेकर बैठक बुलाई गई, इस बैठक में लखीसराय जमुई व मुंगेर के अभियान एसपी सीआरपीएफ के कमांडेंट समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।
डीआईजी संजय कुमार ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधि बढ़ने की सूचना पुलिस को मिली है पुलिस के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नक्सलियों के खात्मा को लेकर जल्द ही बड़ा एक्शन लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि नक्सलियों के गढ़ में पुलिस कैंप लगाई जाएगी और नक्सलियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस बैठक के बाद जमुई लखीसराय व मुंगेर की पुलिस अलर्ट व एक्शन मोड में आ गई है।