जमुई में चौदह दुकानों को प्रशासन ने किया सील।कोरोना गाइडलाइंस की नही कर रहे थे पालन।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय


जमुई (बिहार) जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर की गई कड़ी कार्रवाई ,जमुई शहर में नियमों का पालन नहीं करने वाले चौदह दुकानदारों को पडा महंगा। जिला पदाधिकारी जमुई के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती प्रतिभा रानी ने शुक्रवार को सुबह में सख्त कार्रवाई करते हुए अनावश्यक दुकानों को किया सील ।इस दौरान एसडीएम प्रतिभा रानी ने बताया कि परिधान वस्त्रालय , गहना घर , ब्राइट शू , समेत कुल 14 अनावश्यक सेवा वाले प्रतिष्ठानों एवं दुकानों को निर्धारित समय में वेबजह कारोबार करते देखा गया। उन्होंने सभी सम्बंधित प्रतिष्ठानों एवं दुकानों को तत्काल सील कर उसके संचालकों पर द बिहार एपेडेमिक डिजीज कोविड – 19 रेगुलेशन 2021 के तहत कार्रवाई किये जाने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here