IPS अधिकारी का हुआ तबादला,गौरव मंगला संभालेंगे नवादा जिले की कमान।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

बिहार (पटना) लखीसराय ,मधुबनी , बांका ,नवादा और अरवल जिला में नए पुलिस कप्तान संभालेंगे कमान
राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला किया।बिहार सरकार , गृह विभाग , आरक्षी शाखा ने लखीसराय , मधुबनी ,बांका ,नवादा और अरवल जिला में नए पुलिस अधीक्षक को तैनात किया है। इसके अलावे कई आईपीएस अधिकारियों को भी नई जिम्मेवारी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here