सज्जन सिंह, की आकस्मिक मृत्यु की सूचना मिलते ही जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह पहुँची कटौना, मौके पर शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार)मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना पांडेय टोला निवासी सज्जन सिंह की आकस्मिक मृत्यु की सूचना मिलते ही जमुई विधायिका श्रेयसी सिंह पहुंची कटौना, इस दौरान मृतक के परिजनों से मिलकर संतावना देते हुए उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के हर दुख सुख में उनके साथ हूं ,अगर मेरी आवश्यकता कभी भी किसी भी कार्य में पड़े तो बेहिचक हमसे संपर्क करें मैं अपके लिए हर संभव तत्पर रहूंगी। इस मौके पर मदन सिंह उर्फ लाल बाबा, सुभाष पांडे, नारायण पांडे, सुरज सिंह सुनील सिंह, जालंधर पांडे, शम्भू पाण्डेय समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here