कटौना- चौरा हॉल्ट के समीप दो व्यक्ति ने की आत्महत्या।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना हॉट के समीप दो व्यक्ति की लाश रेलवे ट्रैक पर है सूचना मिलते ही पुलिस ने दल बल के साथ पहुंचकर कटौना हॉट के समीप से दोनों व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया।घटनास्थल पर मृतक का बैंक अकाउंट समेत अन्य सामान बरामद किया गया।कयास लगाया जा रहा है कि दोनों प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या कर लिए। मृतक की पहचान ग्राम नया टोला लठाने का एक लड़का गोविंदा तांती उम्र 21 वर्ष पिता उमेश तांती एवं लड़की जुली कुमारी उम्र 19 वर्ष पिता लक्ष्मी तांती के रूप में हुई। पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।