राज्य आयुक्त नि:शक्ता ( बिहार सरकार) डॉ शिवाजी कुमार की अध्यक्षता में दिव्यांग अनुश्रवण को लेकर की गई बैठक।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय/कृष्ण कुमार पुरेयार
जमुई (बिहार) (राज्य आयुक्त नि:शक्त) बिहार सरकार डॉ शिवाजी कुमार के अध्यक्षता में दिव्यांग अधिकार को लेकर की गई बैठक। जमुई अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखण्ड में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा -72 के अनुपालन हेतु बैठक किया गया।उक्त गठित समिति पंचायत स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय गठित समिति के साथ स्थापित कर दिव्यांगजनो के कल्याण हेतु कार्य करेगी।
चलंत न्यायलय में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने से सम्बंधित, दिव्यांगता पेंशन उपकरण, पुनवार्स से संबंधित भूमि विवाद से सम्बंधित प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना हेतु स्वरोजगार ऋण से सम्बंधित, खेल कूद से सम्बंधित, जनवितरण प्रणली से सम्बंधित, ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित, छात्रवृत्ति एवं नामांकन से सबन्धित, पहचान पत्र बनाने से सम्बंधित आवास योजना से सम्बंधित आदि अन्य समस्याओं का सुनवाई किया जाएगा।