लंबित कांडों व विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने की अहम बैठक।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अपराध नियंत्रण व लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई के कार्यालय प्रकोष्ठ में की गई अपराध गोष्टी।इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाएं व लंबित कांडों एवं विधि व्यवस्था को बनाए रखें। उन्होने कहा कि लंबित कांडों की निष्पादन में लापरवाह बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर जमुई इन्सपेक्टर अखिलेश कुमार, जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार, चन्द्रदीप थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आदित्य कुमार, गिद्धौर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार, मलयपुर थाना अध्यक्ष विजय कुमार, महिला थाना अध्यक्ष ज्ञान भारती sc-st थानाध्यक्ष विभांशु शेखर भास्कर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।