पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देश पर वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाने को लेकर लखीसराय टाउन थाना अध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए एक (कुर्की) वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
लखीसराय (बिहार) वारंटीओं के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में लखीसराय थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दिखाई तत्परता,कई दिनों से फरार चल रहे नामजद अभियुक्त अमर ठठेरा को ग्राम नया टोला पुरानी बाजार से पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस के द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।