लखीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास ओवरब्रिज के समीप झाड़ी से लगभग 5000 बियर 500ml एवं भारी मात्रा में विदेशी शराब को पुलिस ने किया जब्त।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
लखीसराय (बिहार) पुलिस अधीक्षक लखीसराय के निर्देश पर शराब कारोबारियों के विरुद्ध लगातार की जा रही छापामारी में लखीसराय थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने दिखाई तत्परता,गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास ओवरब्रिज के समीप से भारी मात्रा में बीयर व विदेशी शराब को किया जप्त।
पुलिस के द्वारा शराब कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।इस संबंध में लखीसराय थाना के चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि लखीसराय बायपास ओवरब्रिज के समीप भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर भारी मात्रा में अवैध शराब को जब्त कर लिया, पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।