चंदन कुमार ने संभाली लखीसराय थाना की कमान।
रिपोर्ट :- बिकास पाण्डेय
लखीसराय (बिहार) पुलिस अधीक्षक लखीसराय पंकज कुमार ने बालू माफिया पर नकेल कसने व अपराधियों की धरपकड़ में तेजी लाने को लेकर 6 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है,वहीं चंदन कुमार को लखीसराय थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया।थाना की कमान संभालते ही चंदन कुमार ने कहा कि बालू माफियाओं पर नकेल कसना व वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाना हमारी प्रथम प्राथमिकता।आपको बता दें कि चंदन कुमार जमुई में भी टाउन थाना अध्यक्ष रह चुके है उनके कार्यकाल में बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ था सैकड़ों अवैध बालू लदे वाहन,हथियार तस्कर व कई असामाजिक तत्व पर उनके द्वारा कार्यवाही की गई थी जो सलाखों के पीछे हैं,उनके जमुई के कार्यकाल की सूचना सुनकर लखीसराय में भी बालू माफिया व शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।