मुंगेर विश्वविद्यालय के सिनेट सदस्य रामनरेश पांडे का निधन अपने पैतृक गांव में ही ली अंतिम सांस।
जय शंकर पांडेय
लखीसराय (बिहार) विद्वान शिक्षक मुंगेर विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य व हाई स्कूल मुंगेर से सेवानिवृत्त शिक्षक का हुआ निधन शिक्षा जगत व समाज में भी शौक संवेदना व्याप्त किया गया। आपको बता दें विद्वान शिक्षक रामनरेश पांडे अपने पैतृक गांव रामपुर में अंतिम सांस ली, शिक्षा जगत में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यों में सम्मिलित रहे साथ ही वर्ष 2004 में हाई स्कूल मुंगेर से सेवानिवृत्त हुए मुंगेर विश्वविद्यालय से सीनेट सदस्य भी रहे उनकी निधन की सूचना मिलते ही लखीसराय ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में शोक की लहर है श्री पांडे की निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति। इस दौरान उनके कई छात्र ने कहा कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलना हमारी प्राथमिकता है।