लॉक डाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक जमुई।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर लॉक डाउन का पालन कराने सड़क पर उतरे पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉक डाउन लगाया गया है।
इस लॉक डाउन का पालन करना आवश्यक है। यदि कोई भी अनावश्यक घर से बाहर निकलेंगे तो पुलिस उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करेगी, इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर के चौक चौराहे समेत जिले के आवश्यक जगहों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। लॉक डाउन का पालन करना अनिवार्य होगा जो लोग गार्डलाइन का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिभा रानी, मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।