विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में की गई बैठक।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के नेतृत्व में विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक की गई।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक जमुई ने बताया कि लंबित कांडों के निष्पादन एवं विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वारंटीओं की धरपकड़ को लेकर व विधि व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त करवाई सुनिश्चित करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक लाल बाबू यादव ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई डॉ राकेश कुमार, समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।