उत्पाद पुलिस ने शराब लदे कार को किया जब्त।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय/उपेन्द्र तिवारी
जमुई (बिहार) गुरुवार को उत्पाद पुलिस ने सोनो चौक से शराब लदे एक कार को जप्त करने में सफलता हासिल की। साथ ही पुलिस ने कार के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कार्तिकेय उर्मलिया 22 वर्ष है और जो मध्यप्रदेश के रीवा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने जप्त मारुति सुजुकी डिजायर से किंगफिशर स्ट्रांग प्रीमियम के दस कार्टून और किंगफिशर प्रीमियम के पांच कार्टून शराब बरामद किया है। पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।