समस्त जमुई जिला वासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, पुलिस अधीक्षक जमुई।
जमुई (बिहार) समस्त जमुई जिला वासियों को पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल की ओर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि नव वर्ष में तमाम जमुई जिला वासियों के जीवन में सुख शांति और हरियाली आए। उन्होंने कहा कि जिले के तमाम गणमान्य व्यक्ति से अपील है कि नव वर्ष के अवसर पर आपस में अमन-चैन और भाई चारे के साथ इस पर्व को मनाएं और कहीं भी किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को सूचित करें,धन्यवाद।