सुरक्षा के साथ-साथ समाज के विकास के प्रति संकल्पित है सीआरपीएफ,कमांडेंट 215 बटालियन ,मुकेश कुमार।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) मुंगेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र भीमबांध के अति नक्सल प्रभावित इलाके के नागरिक के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा गरीब लाचार लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर उन्हें पूरा करने के लिए 215 वीं बटालियन के कमांडेंट
मुकेश कुमार के निर्देशानुसार भीम बांध कैंप के कमांडर अरविंद कुमार राय सहायक कमांडेंट के साथ सिविक् सेक्शन प्रोग्राम के तहत नक्सल प्रभावित ग्राम वासियों को उन्नत व खुशहाल बनाने हेतु जरूरतमंद एवं गरीब लाचार स्त्री पुरुष के लिए प्राथमिक विद्यालय भीम बांध स्कूल के प्रांगण में कैंप लगाकर ग्रामीणों के बीच कंबल, साड़ी, मच्छरदानी,रेडियो सेट अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस दौरान सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार ने भीम बांध व आसपास के गांव के गरीब आदिवासी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं और मेरा पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ हैं हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है कि आप लोगों का आधारभूत समस्याओं को दूर कर आत्मनिर्भर बनाना है। इसलिए आप लोग निर्भीक होकर अपना दैनिक कार्य करते रहें और हम सबों के बीच से भटके हुए नौजवान वापस मुख्यधारा में लौट आए।
जिस प्रकार रोशनी के प्रकाश से अंधकार समाप्त होता है उसी प्रकार मैं आश्वासन देता हूं कि जो भी भटके हुए नौजवान है वह पुण: मुख्यधारा में वापस आ जाए उनके जीवन को मैं प्रकाश में बना दूंगा।इस मौके पर सहायक कमांडेंट अरविंद कुमार राय, भीम बांध कैंप कमांडर एवं मंजू देवी पंचायत समिति सदस्य गगटा पंचायत भरत ठाकुर सरपंच गगटा,समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।