पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर नक्सलियों के विरुद्ध लगातार की जा रही सर्च अभियान में हार्डकोर नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश 215 बटालियन सीआरपीएफ एवं मुंगेर जिलेे के तीन प्रशिक्षु् DSP व लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया, इस दौरान हार्डकोर नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा लक्ष्मीपुर थाना इलाके में आया हुआ है पुलिस के द्वारा तत्परता दिखाते हुए सर्च अभियान चलाया गया सर्च अभियान के दौरान हार्डकोर नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here