प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई के नेतृत्व में जमुई प्रखंड के अड़सार गांव में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया गया।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) जमुई प्रखंड के अड़सार पंचायत में कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीनेशन का कार्य किया गया। जिसमें अड़सार पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया ।सर्वप्रथम अड़सार पंचायत के निवासी और पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मोहम्मद इरफान द्वारा वैक्सीन लेकर वैक्सीनेशन कार्य का प्रारंभ किया गया। इस दौरान उन्होने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। समाज के सभी सदस्यों को वैक्सीन ले लेना चाहिए ।उनके द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई कि उनके समाज के बहुत से लोग विदेश में कार्य करने जाते हैं। एयरपोर्ट पर या विदेश जाने के लिए वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र आवश्यक होता है ।उसके बिना जाने की इजाजत नहीं दी जाती है अतः अगर वैक्सीन ले लेंगे तो उनके पास प्रमाण पत्र रहेगा और वह आसानी से कहीं भी आ जा सकते हैं ।
उनके द्वारा अल्पसंख्यक समाज के सभी लोगों से अपील किया गया कि वे किसी अफवाह में ना पड़े और निश्चित रूप से वैक्सीन ले ले। अड़सार पंचायत में वैक्सीनेशन सेंटर पर ,प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई, कार्यक्रम पदाधिकारी जमुई तथा स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम उपस्थित थे। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रखंड में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सभी पंचायत में सभी गांव में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया जा रहा है और योग्य व्यक्तियों को वैक्सीन दिया जा रहा है।