बालू माफिया के विरुद्ध जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में की गई कड़ी कार्यवाही, अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया गया जब्त।
जमुई ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने दिखाई तत्परता, अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को किया जब्त।इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बालू माफिया के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जमुई थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के समीप से व एक ट्रैक्टर सोनपे घाट से जब्त किया गया। पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।