20 कांडों के प्रभार नहीं देने व टालमटोल करने पर मुंगेर डीआईजी शफीउल हक ने पांच पुलिस पदाधिकारी को किया निलंबित।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
मुंगेर (बिहार) मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मो0 शफीउल हक ने लगभग दो दर्जन कांडों के प्रभार नहीं देने वाले पांच पुलिस पदाधिकारियों को किया निलंबित। इस दौरान मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी मो0 शफीउल हक ने बताया कि ये सभी पांच छह माह पहले जमुई से बदलकर आए हैं और लगभग 20 कांडों का प्रभार नहीं दिए हैं, SP ने काफी प्रयास किया लेकिन उक्त पदाधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं ली, इसलिए इन 5 पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।