अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस अधीक्षक जमुई के नेतृत्व में किया गया अपराध गोष्टी,पदाधिकारियों को दिया गया कई आवश्यक निर्देश।

ब्यूरो बिकास पाण्डेय

जमुई (बिहार) जिले के चंद्रमंडी थाना में अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जमुई एसपी शौर्य सुमन के नेतृत्व में अपराध गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस बैठक में जिले के सभी थाना अध्यक्ष व वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने व वारंटीओ के धरपकड में तेजी लाने को लेकर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जमुई पुलिस तत्पर हैं विधि व्यवस्था बनाए रखना व अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस की प्राथमिकता है।इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष व अनुसंधानकर्ता को निर्देश दिया गया कि अनुसंधान में तेजी लाएं व वारंटीओ की धरपकड़ सुनिश्चित करें यदि अनुसंधान करने में कोताही बरती जाएगी तो उक्त पदाधिकारियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इस बैठक में अभियान एसपी ओंकार नाथ सिंह, सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार, झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण,चन्द्रमंडी थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह,जमुई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी,चन्द्रदीप थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ,मलयपुर थाना अध्यक्ष राजवर्धन कुमार,बरहट थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार, लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा, खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान,महिला थाना अध्यक्ष मधुमालती आजाद, एससी एसटी थाना अध्यक्ष रंजन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here