पुलिस महकमे में हुई बड़ी फेयरवेदर 8 पुलिस पदाधिकारी का हुआ फेरबदल।
ब्यूरो बिकास पाण्डेय
जमुई (बिहार) अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस महकामें में हुई बड़ी फेरबदल, चकाई थाना में पदस्थापित चंदेश्वर पासवान को मध निषेध प्रभारी जमुई बनाया गया,वहीं अखिलेश कुमार संभालेंगे चकाई थाना की कमान।
इस दौरान सुशील कुमार को अंचल निरीक्षक जमुई बनाया गया,इस मौके पर ध्रुव कुमार जो जमुई थाना में पदस्थापित से उन्हें चंद्रमंडी थाना अध्यक्ष बनाया गया, वहीं वीरभद्र सिंह संभालेंगे मलयपुर थाना की कमान, इस दौरान मलयपुर थाना में पदस्थापित राजवर्धन कुमार संभालेंगे लक्ष्मीपुर थाना की कमान, इस दौरान राजाराम शर्मा को जमुई थाना में पदस्थापित किया गया