जमुई एसपी ने किया सदर एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण,इस दौरान अधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश!

ब्यूरो बिकास पांडेय

जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने किया SDPO कार्यालय का निरीक्षण! इस दौरान लंबित कांडों व रखरखाव का लिया जायजा! इस संबंध में जमुई एसपी ने बताया कि SC-ST मामले में वारंटीओं की गिरफ्तारी में तेजी लाने व निष्पादन में तेजी लाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया गया!

इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसना पुलिस की प्राथमिकता है, संध्या गशती व रात्री गशती में पुलिस को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया व कांडों का निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here