मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार पहुंचे जमुई,इस दौरान जमुई थाना का किया निरीक्षण,पदाधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश।
ब्यूरो विकास पांडेय
जमुई (बिहार) लंबित कांडों व विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी संजय कुमार पहुंचे जमुई,इस दौरान जमुई थाना का किया निरीक्षण।इस मौके पर लंबित कांडों व रखरखाव को लेकर पदाधिकारियों को दिया कई आवश्यक निर्देश।साफ तौर पर उन्होंने कहा कि लंबित कांडों व वारंटीओं की धरपकड़ में तेजी लाएं व फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें, लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों को चैन से बैठने नहीं दें,अपराधी चैन से बैठेगा तो गलत कार्य करने के लिए सोचेगा,आप हमेशा अलर्ट रहें और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखें।इस मौके पर जमुई एसपी शौर्य सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार, मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार, झाझा डीएसपी राजेश कुमार, जमुई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।