जान जोखिम में डालकर विद्यालय में पढ़ने आते हैं छात्र-छात्राएं जरा इस स्कूल पर भी ध्यान दीजिए साहब।

ब्यूरो विकास पांडेय


जमुई (बिहार) बरहट प्रखंड अंतर्गत कटौना पंचायत के एक ऐसा विद्यालय जहां जान जोखिम में डालकर विद्यालय में पढ़ने आते हैं छात्र-छात्राएं हो सकती है अनहोनी, आपको बता दें राजकीय बुनियादी विद्यालय कटौना जो कई वर्षों से कटौना में स्थित हैं और लगभग 250 की संख्या में छात्र-छात्राएं यहां पढ़ने आते हैं लेकिन विद्यालय की जर्जर स्थिति के कारण कभी भी घटनाएं घटने की आशंका रहती है।

इस मामले की सूचना मिलते ही जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप, कटौना पंचायत के मुखिया कपिल देव प्रसाद ने रविवार को विद्यालय परिसर में आकर निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्कूल की स्थिति को देखकर दोनों के होश उड़ गए कहा ऐसे स्कूलों में यदि बच्चें पढ़ने आते हैं तो सच में जान की खतरा है। तत्परता दिखाते हुए पूर्व विधायक अजय प्रताप ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को फोन किया पदाधिकारी ने जांच करने का आश्वासन दिया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम में पंचायत राज कटौना के मुखिया कपिल देव प्रसाद, विकास पांडेय,रमेश पांडेय,रमन पांडेय,जितेंद्र सिंह,चंदन पांडेय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here