विधालय अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का किया गया आयोजन।
ब्यूरो बिकास पांडेय
जमुई (बिहार) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जमुई जिला प्रभारी मंत्री, विधायक दामोदर रावत,जिलाधिकारी राकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन के द्वारा सयुक्त रूप से विद्यालय अध्यापक को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।जमुई जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा की बिहार के छात्र छात्रा के उज्ज्वल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी शिक्षक को हार्दिक शुभकामनाएं,इस संबंध में VC के माध्यम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरण कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर जमुई के 235 शिक्षक को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, विधायक दामोदर रावत,जिलाधिकारी राकेश कुमार,पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, झाझा डीएसपी राजेश कुमार, राजद अध्यक्ष त्रिवेणी यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।